पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच यूनिस खान ने टीम के कप्तान बाबर आजम की प्रशंसा की है और इस बारे में जानकारी दी है कि वह कैसा सोचते हैं। बाबर की प्रशंसा करते हुए, उन्होंने यह भी कहा कि बल्लेबाज ने अपने शॉट सेलेक्शन में सुधार किया है। हाल ही में, पाकिस्तान के कप्तान ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए आईसीसी एकदिवसीय बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल किया।हाल ही में संपन्न दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान बाबर शानदार फॉर्म में थे।
Younis Khan lauded Babar Azar for his batting and captainship. Younis Khan said that Babar Azam’s most important quality is his desire and hunger to score runs. Babar Azam recently overtook Virat Kohli as the number 1 ODI batsman in the latest ICC rankings.Babar Azam rose to the top rank in ODI after his impressive batting against Pakistan in the recent three-match ODI series.
#BabarAzam #YounisKhan #PakistanCoach